हुगली जूट मिल खोलने के लिए प्रबंधन को ज्ञापन
कोलकाता. हुगली जूट मिल में जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करने की मांग करते हुए सभी श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. सात मई को मिल में उत्पादन बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से करीब 3000 लोग बेरोजगार हो गये हैं. यहां के लोगों को खाने […]
कोलकाता. हुगली जूट मिल में जल्द से जल्द उत्पादन शुरू करने की मांग करते हुए सभी श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. सात मई को मिल में उत्पादन बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से करीब 3000 लोग बेरोजगार हो गये हैं. यहां के लोगों को खाने के लिए भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों मिल के एक श्रमिक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. मिल के विभिन्न श्रमिक यूनियनों ने मिल कर यह ज्ञापन सौंपा है, इसमें मोहम्मद सिराज, बिंदेश्वर राम, लक्ष्मण प्रसाद राय, बिशेश्वर राय, बिंदेश्वरी राय, अजिमुल्ला हुसैन, शंभू साव, जी राव, हीरालाल गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने हस्ताक्षर किया है.