ॅॅनाबालिग संग दुष्कर्म करनेवाला बिहार से गिरफ्तार
– लिलुआ की घटना – जनवरी में किया था दुष्कर्म – वारदात को अंजाम देने के बाद था फराररसूलपुर (एकमा)/ हावड़ा. लिलुआ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करनेवाले पांच बच्चों के पिता को पुलिस ने रसूलपुर के धानाडीह गांव में बुधवार रात गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार था. हावड़ा […]
– लिलुआ की घटना – जनवरी में किया था दुष्कर्म – वारदात को अंजाम देने के बाद था फराररसूलपुर (एकमा)/ हावड़ा. लिलुआ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करनेवाले पांच बच्चों के पिता को पुलिस ने रसूलपुर के धानाडीह गांव में बुधवार रात गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार था. हावड़ा सिटी पुलिस की महिला थाने की दारोगा सुष्मिता अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बिहार पहुंची व गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस छापेमारी में रसूलपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, दारोगा मो. इश्तेयाक तथा हावड़ा सिटी पुलिस के एसआई दिपेंदू विश्वास, सिपाही पायल कुमारी, टिकलू घोष भी शामिल थे. जानकारी के अनुसार, घटना जनवरी महीने की है. दुष्कर्म करने के बाद वह फरार था.रसूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हावड़ा के लिलुआ में रहने वाली नाबालिग किशोरी के संग दुष्कर्म करने के आरोप में धानाडीह गांव के किशोर यादव को गिरफ्तार कर हावड़ा पुलिस को सौंप दिया गया. वह पांच बच्चों का पिता है. उसके खिलाफ हावड़ा महिला थाने में श्वेता (काल्पनिक नाम) मामला दर्ज था. पीडि़त किशोरी 14 वर्ष की है. बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किये जाने से किशोरी गर्भवती हो गयी और एक बच्चे की मां बन गयी. किशोरी से जन्में बच्चे को दत्तक ग्रहण केंद्र में रखा गया है. गिरफ्तार किये गये जाने के बाद आरोपित ने बताया कि लिलुआ में उसकी भूमि है, जिसे जबरन दखल करने के लिए गलत मुकदमें में फंसाया गया है. हावड़ा सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किशोर यादव का मेडिकल जांच तथा न्यायालय से अनुमति लेकर हावड़ा के लिए रवाना हो गयी है. सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार उसे हावड़ा अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी.