आज देबयानी का कंकाल भेजा जायेगा चंडीगढ़

कोलकाता. कंकाल कांड में फ्लैट से मिले देबयानी के कंकाल को सुपर इंपोस के लिए उसे शुक्रवार को चंडीगढ़ भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे यह पता चलेगा कि वह देबयानी का हीं कंकाल है या नहीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि देबयानी के सिर के बाल का नमूना भी जांच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:05 PM

कोलकाता. कंकाल कांड में फ्लैट से मिले देबयानी के कंकाल को सुपर इंपोस के लिए उसे शुक्रवार को चंडीगढ़ भेजा जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे यह पता चलेगा कि वह देबयानी का हीं कंकाल है या नहीं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि देबयानी के सिर के बाल का नमूना भी जांच के लिए भेजा जायेगा. जिससे पुलिस को यह पता चल सके कि उसे किसी प्रकार का जहर दिया गया था या नहीं. पुलिस का कहना है कि बुधवार को पार्थ ने पूछताछ में बताया था कि उसके फ्लैट में एक और दाबयानी की डायरी पड़ी है, लिहाजा बुधवार शाम को फ्लैट की जांच में वह डायरी पुलिस के हाथ लगी उसके साथ एक कैमरा भी पुलिस को मिला है, इसमें 2010 की काफी तस्वीर पुलिस को मिली है. इस कैमरे की तस्वीर से लगता है कि 2010 तक पूरा परिवार एक साथ मिलजुल कर था. इसके बाद से ही परिवार बिखरना शुरू हो गया था. पुलिस अब इस मामले में अन्य रिपोर्ट आने तक अपनी अब तक की जांच की सारी रिपोर्ट जल्द अदालत में सौंपेगी.

Next Article

Exit mobile version