15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता लाया जा रहा था 5.41 करोड़ का सोना

सिलीगुड़ी/कोलकाता: म्यांमार, मणिपुर के रास्ते भारत में सोने की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की सिलीगुड़ी विंग ने बुधवार रात कोलकाता ले जायी जा रही सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी. खुफिया जानकारी पर डीआरआइ टीम ने सिलीगुड़ी के घोषपुकुर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के निकट वाहनों […]

सिलीगुड़ी/कोलकाता: म्यांमार, मणिपुर के रास्ते भारत में सोने की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की सिलीगुड़ी विंग ने बुधवार रात कोलकाता ले जायी जा रही सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी.
खुफिया जानकारी पर डीआरआइ टीम ने सिलीगुड़ी के घोषपुकुर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के निकट वाहनों की नाका चेकिंग शुरू की. जैसे ही एक लाल रंग की आइ-20 कार टोल प्लाजा पहुंची, उसी दौरान डीआरआइ की टीम ने कार को अपने घेरे में ले लिया. कार सवार तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया. प्रारंभिक जांच में कार से सोना बरामद नहीं हुआ. रात को ही कार को सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने डीआरआइ दफ्तर लाया गया. यहां हुंडई कंपनी के एक विशेष मेकेनिक से कार की गहन जांच करायी गयी. मेकेनिक ने कार की तेल टंकी में सोना होने का खुलासा किया. तेल टंकी से चार पैकेट बरामद हुए. विदेशी मोहर लगे सोने के 120 बिस्कुट बरामद किये गये. इनका वजन करीब 20 किलो है. कीमत करीब 5.41 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. डीआरआइ ने तस्करी का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की शिनाख्त मोहम्मद अब्दुल हन्नान (40), शलेह अहमद (49) व सनवर अली (29) के रूप में हुई है.
इनमें अब्दुल व शलेह असम के कामरूप व सनवर असम के ही ग्वालपाड़ा रहनेवाला है. सोने के बिस्कुट की इतनी बड़ी खेप को कोलकाता तस्करी करने की योजना थी. तीनों को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) देवांजन घोष के सामने पेश किया गया. सरकारी अधिवक्ता रतन बणिक ने बताया कि अदालत ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें