मुख्यमंत्री के लंदन दौरे में साथ जायेंगे उद्योगपति

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे पर उनके साथ राज्य के उद्योगपति भी जायेंगे. हालांकि पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह तीन सांसद, एक मंत्री, कोलकाता के मेयर व राज्य के मुख्य सचिव के साथ लंदन जायेंगी, लेकिन अब उनके इस दौरे में उद्योगपति भी शामिल हो गये हैं. इनमें पैटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:04 PM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे पर उनके साथ राज्य के उद्योगपति भी जायेंगे. हालांकि पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह तीन सांसद, एक मंत्री, कोलकाता के मेयर व राज्य के मुख्य सचिव के साथ लंदन जायेंगी, लेकिन अब उनके इस दौरे में उद्योगपति भी शामिल हो गये हैं. इनमें पैटन ग्रुप के संजय बुधिया व अंबुजा रियल्टी के हर्ष नेवटिया का नाम शामिल है. 27 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर लंदन जायेंगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री वहां जा रही हैं. वर्ष 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन ने कोलकाता का दौरा किया था और वह कोलकाता में सिर्फ छह घंटे तक ठहरे थे और इस अवधि में ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. अब उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन में आने के लिए आमंत्रित किया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बीच होनेवाली बैठक से राज्य को काफी फायदा हो सकता है. यूके की कंपनियों ने पहले ही बंगाल में आधारभूत सुविधाओं के विकास के अलावा पर्यटन, शिक्षा, नदी किनारों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य योजनाओं पर मदद करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री के साथ लंदन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और राज्य से तीन सांसद जुलाई में लंदन की अपनी पहली यात्रा पर जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ तीन सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सुगत बोस और अभिनेता देव यात्रा पर जायेंगे. इसके अलावा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा, मुख्य सचिव संजय मित्रा और कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी उनके साथ रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version