सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
कोलकाता. महानगर के हेस्टिंग्स इलाके में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक एजेसी बोस रोड व डीएल खान रोड क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर के धक्के से मोटर साइकिल चालक सुरोजीत दास (32) व उसके साथ मोटर साइकिल पर सवार […]
कोलकाता. महानगर के हेस्टिंग्स इलाके में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब घटी. पुलिस के मुताबिक एजेसी बोस रोड व डीएल खान रोड क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर के धक्के से मोटर साइकिल चालक सुरोजीत दास (32) व उसके साथ मोटर साइकिल पर सवार संगीता चंदा (25) भी गंभीर रुप से घायल हो गयी. दोनों को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने संगीता चंदा को मृत घोषित कर दिया. दोनों उत्तर कोलकाता के बारानगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है.