रोजवैली के एक अन्य कर्मी को इडी ने दबोचा

गिरफ्तार रोजवैली के कर्मचारी की शनिवार को अदालत में होगी पेशी शुक्रवार को बैंक के दो अधिकारियों से भी हुई पूछताछ कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने रोजवैली मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी अमित बनर्जी को गिरफ्तार किया. वह रोजवैली एंप्लॉइज यूनियन के नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 6:08 AM
गिरफ्तार रोजवैली के कर्मचारी की शनिवार को अदालत में होगी पेशी
शुक्रवार को बैंक के दो अधिकारियों से भी हुई पूछताछ
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने रोजवैली मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को कंपनी के एक कर्मचारी अमित बनर्जी को गिरफ्तार किया. वह रोजवैली एंप्लॉइज यूनियन के नेता के तौर पर अब तक रोजवैली को लेकर हो रहे सभी आंदोलन का नेतृत्व करते थे.
इडी सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी के मालिक गौतम कुंडू के गिरफ्तार होने के बावजूद यह कंपनी बाजार में अपना धंधा चला रही थी. इस कंपनी के एक अकाउंट से लगातार रुपये का लेन-देन हो रहा था. जानकारी मिलने के बाद रोजवैली के अकाउंट में रुपयों के लेन-देन को लेकर महानगर के दो बैंक के अधिकारियों से भी पूछताछ की गयी.
इस मामले की जांच में उन्हें अमित बनर्जी के नाम का पता चला. अधिकारियों को शक है कि इस कंपनी के निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद गुप्त तरीके से यही गुप्त रुप से धंधा चला रहा था. लिहाजा इस कंपनी के महानगर के अलावा राज्यभर के बैंकों में और कहां-कहां अकाउंट है. इसका पता लगाने के लिए अमित बनर्जी को गिरफ्तार किया गया है. उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version