रियो ओलिंपिक में दस से अधिक पदक जीतेगा भारत : खेल मंत्री
कोलकाता : केंद्रीय खेल राज्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को विश्वास है कि अगले साल होने वाले रियो ओलिंपिक में भारत दस से अधिक पदक जीतने में सफल रहेगा. भारत ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में छह पदक जीते थे. महानगर में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया […]
कोलकाता : केंद्रीय खेल राज्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को विश्वास है कि अगले साल होने वाले रियो ओलिंपिक में भारत दस से अधिक पदक जीतने में सफल रहेगा. भारत ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में छह पदक जीते थे. महानगर में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा कि निश्चित रूप से इस बार संख्या में बढ़ोतरी होगी. इससे पहले हमने छह पदक जीते थे जो अब तक किसी एक ओलिंपिक में जीते गये सर्वाधिक पदक है, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ेगी. यह दस से ऊपर होगी. खेल मंत्री ने कहा कि टार्गेट ओलिंपिक पोडियम (टॉप) कार्यक्रम ओलिंपिक में अधिक पदक जीतने के उद्देश्य से ही शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसलिए हम उन खिलाडि़यों को हर संभव मदद दे रहे हैं जिनसे पदक की उम्मीद है. हम उन्हें हर तरह से मदद करेंगे ताकि वे सहज होकर खेल सके और अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे.