अस्पताल में भरती मरीज लापता
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना अंतर्गत डायमंड हार्बर अस्पताल से एक मरीज के लापता हो गया. मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. लापता मरीज का नाम दुलाल नस्कर है. वे फलता के रहनेवाले है. इस संबंध में डायमंड हार्बर थाने में मरीज के परिवारवालों ने मामला दर्ज […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना अंतर्गत डायमंड हार्बर अस्पताल से एक मरीज के लापता हो गया. मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है. लापता मरीज का नाम दुलाल नस्कर है. वे फलता के रहनेवाले है. इस संबंध में डायमंड हार्बर थाने में मरीज के परिवारवालों ने मामला दर्ज कराया है. अस्पताल अधीक्षकअनवर हुसैन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.