आरोपी कर्मचारी को इडी हिरासत
कोलकाता. रोजवैली मामले में गिरफ्तार कर्मचारी अमित बनर्जी को शनिवार अदालत में पेश करने पर उसे 24 जून तक इडी हिरासत में भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि विगत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने रोजवैली मामले में कंपनी के कर्मचारी अमित बनर्जी को गिरफ्तार किया था. आरोप के […]
कोलकाता. रोजवैली मामले में गिरफ्तार कर्मचारी अमित बनर्जी को शनिवार अदालत में पेश करने पर उसे 24 जून तक इडी हिरासत में भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि विगत शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) की टीम ने रोजवैली मामले में कंपनी के कर्मचारी अमित बनर्जी को गिरफ्तार किया था. आरोप के मुताबिक कंपनी के मालिक गौतम कुंडू के गिरफ्तार होने के बावजूद आरोपी चिटफंड का धंधा गुप्त तरीके से चला रहा था.