घरेलू नौकरों के विषय पर कार्यक्रम
कोलकाता. घरेलू नौकरों के संबंध में दो दिवसीय नेशनल कंसलटेशन का आयोजन गत 19 व 20 जून को सॉल्टलेक में हुआ. इसका उद्घाटन आइएएस व श्रम आयुक्त जावेद अख्तर ने किया. राज्य इंटक के अध्यक्ष रमेन पांडे घरेलू नौकरों के मुद्दे पर बतौर पैनेलिस्ट मौजूद थे. श्री पांडे ने कहा कि राज्य सरकार घरेलू नौकरों […]
कोलकाता. घरेलू नौकरों के संबंध में दो दिवसीय नेशनल कंसलटेशन का आयोजन गत 19 व 20 जून को सॉल्टलेक में हुआ. इसका उद्घाटन आइएएस व श्रम आयुक्त जावेद अख्तर ने किया. राज्य इंटक के अध्यक्ष रमेन पांडे घरेलू नौकरों के मुद्दे पर बतौर पैनेलिस्ट मौजूद थे. श्री पांडे ने कहा कि राज्य सरकार घरेलू नौकरों को ट्रेड यूनियन का अधिकार देने में आनाकानी कर रही है जबकि उन्हें न्यूनतम मेहनताना देने की प्रक्रिया जारी है. कंसलटेशन का आयोजन सोशल फोरम, एक्शनएड द्वारा किया गया. महिला इंटक की महासचिव व इंटक की सचिव चंद्रा रेखा पांडे और इंटक सेवादल के अध्यक्ष विद्युत पोद्दार भी कंसलटेशन में बतौर प्रतिभागी इंटक की ओर से मौजूद थे. यह तय किया गया कि एनजीओ व ट्रेड यूनियन घरेलू नौकरों के अधिकारों के मुद्दे पर एकसाथ मिलकर काम करेंगे.