आर्ट ऑफ लिविंग की ओर पूरे राज्य में मनेगा योग दिवस
फोटो है कोलकाता. योग के जरिये जीवन जीने की कला सिखाने वाले विश्व विख्यात संत श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संस्थापित संगठन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 152 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनेगा जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में काफी संख्या में योग शिविरों का आयोजन किया गया है. इसी क्र म […]
फोटो है कोलकाता. योग के जरिये जीवन जीने की कला सिखाने वाले विश्व विख्यात संत श्री श्री रविशंकर जी द्वारा संस्थापित संगठन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से 152 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनेगा जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में काफी संख्या में योग शिविरों का आयोजन किया गया है. इसी क्र म में पश्चिम बंगाल में प्राय: सर्वत्र योग दिवस पर योग शिविर आयोजित होंगे. राज्य में संगठन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता में मुख्य 3 केन्द्रों पर योग शिविरों का आयोजन होगा जिसमें देशप्रिय पार्कऔर कांकुरगाछी बड़ा पार्क में प्रात: 7 से 8.30 बजे व न्यू बैरकपुर गाशेर माठ में प्रात: 6.30 बजे योग दिवस योग शिविर अनुष्ठित होंगे. इसके अलावा, शहीद मिनार में प्रात: 6 बजे से, इंडियन म्यूजियम में प्रात: 10.30 से 4 बजे तक, नेताजी इंडोर स्टेडियम में 12 से 4 बजे तक, रिसड़ा माहेश्वरी भवन व बंडेल में प्रात: 6 बजे से, बाली व श्रीरामपुर में प्रात: 6.30 बजे, बागनान, वर्दवान, कोन्नगर, कल्याणी व सिंथी मोड़ में प्रात: 7 बजे से, सोदपुर क्लब में सायं 6 बजे से योग शिविरों का आयोजन होगा. इन शिविरों में समाज के हर स्तर के लोगों के शामिल होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि 6 महाद्वीपों के 152 देशों में फैला यह संगठन 34 वषार्ें से लोगों को योग के जरिये निरोग व सुखमय जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहा है और अब तक दुनिया के 370 मिलियन लोगों ने इसका लाभ उठाया है .