ट्रेन से कट कर माकपा नेता की मौत
हल्दिया. ट्रेन से कट कर मेदिनीपुर जिला परिषद के पूर्व कार्यध्यक्ष तथा पूर्व मेदिनीपुर के माकपा के मूगबेड़िया जोनल कमेटी के सदस्य निशिकांत प्रधान (65) की मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे भूपतिनगर थाना इलाके के बड़बाड़ी के करीब सांतरागाछी जा रही, दीघा-सांतरागाछी ट्रेन से कट कर उनकी मौत हो गयी. हालांकि यह हादसा […]
हल्दिया. ट्रेन से कट कर मेदिनीपुर जिला परिषद के पूर्व कार्यध्यक्ष तथा पूर्व मेदिनीपुर के माकपा के मूगबेड़िया जोनल कमेटी के सदस्य निशिकांत प्रधान (65) की मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे भूपतिनगर थाना इलाके के बड़बाड़ी के करीब सांतरागाछी जा रही, दीघा-सांतरागाछी ट्रेन से कट कर उनकी मौत हो गयी.
हालांकि यह हादसा है या आत्महत्या, यह अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है. किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय व पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वह अरसे से आर्थिक समस्या की वजह से मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे.
1993 से 1998 तक वह अविभक्त मेदिनीपुर जिला परिषद के भूमि कार्यध्यक्ष थे. इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर जिला कृषक सभा के महत्वपूर्ण पदों पर भी उन्होंने काम किया है. वर्तमान में वह माकपा के मूगबेड़िया जोनल कमेटी के आमंत्रित सदस्य थे. माकपा के पूर्व मेदिनीपुर जिला सचिव निरंजन सिहि ने कहा कि श्री निशिकांत आजीवन पार्टी सदस्य थे. कुछ दिनों से उन्हें आर्थिक परेशानी थी. उनकी दो बेटियों में से एक की शादी हो गयी थी. छोटी बेटी की शादी को लेकर वे काफी चिंतित थे.