उत्पादन बंद कर देगा डीवीसी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल व झारखंड में बिजली उत्पादन करके आपूर्ति करनेवाला दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपनी उत्पादन यूनिटों को बंद करने की धमकी दी है. डीवीसी द्वारा बंगाल व झारखंड में बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन झारखंड राज्य विद्युत पर्षद (जेएसईबी) द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली उत्पादन […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल व झारखंड में बिजली उत्पादन करके आपूर्ति करनेवाला दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने अपनी उत्पादन यूनिटों को बंद करने की धमकी दी है. डीवीसी द्वारा बंगाल व झारखंड में बिजली की आपूर्ति की जाती है, लेकिन झारखंड राज्य विद्युत पर्षद (जेएसईबी) द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने के कारण बिजली उत्पादन कर पाना संभव नहीं हो रहा है. जेएसईबी पर डीवीसी का करीब 314 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इस संबंध में डीवीसी द्वारा जेएसईबी को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक इसका भुगतान नहीं किया गया है.
इस संबंध में कंपनी के मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि बकाया बिजली की मात्र अधिक होने के कारण कंपनी कोल इंडिया को कोयला की आपूर्ति के एवज में राशि का भुगतान नहीं कर पा रहा है. कोल इंडिया भी अब कंपनी को कोयला देने में आना कानी कर रहा है. अगर जल्द ही बकाया राशि प्राप्त नहीं हुआ तो डीवीसी के पास बिजली उत्पादन बंद करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में डीवीसी द्वारा 5710 मेगावाट ताप विद्युत व 147.2 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन किया जाता है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि पूजा के समय भी कंपनी बिजली उत्पादन बंद कर सकती है, इसलिए कंपनी की ओर से झारखंड सरकार को जल्द से जल्द बकाया बिल का भुगतान करने को कहा गया है.