रवींद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण का दूसरा चरण जल्द ह ोगा आरंभ (आंकड़ा)

सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद रवींद्र सरोवर की सूरत काफी बदल चुकी है. अब कलकत्ता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (केआइटी) ने दूसरे चरण का काम अपने हाथ में लिया है. केआइटी ने विस्तारित परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए शहरी विकास मंत्रालय के पास जमा कर दी है. रवींद्र सरोवर के सौदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 4:06 PM

सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण का काम पूरा होने के बाद रवींद्र सरोवर की सूरत काफी बदल चुकी है. अब कलकत्ता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (केआइटी) ने दूसरे चरण का काम अपने हाथ में लिया है. केआइटी ने विस्तारित परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए शहरी विकास मंत्रालय के पास जमा कर दी है. रवींद्र सरोवर के सौदर्यीकरण के द्वितीय चरण के काम में पर्यावरण की रक्षा एवं प्रकृति प्रेम पर जोर दिया जायेगा. परियोजना का प्रथम चरण खर्च हुआ 9-10 करोड़रवींद्र सरोवर स्टेडियम व नजरुल मंच की मरम्मत पाथवे, रेलिंग, गेट तैयार किये गये, लाइटिंग लगायी गयी एवं नये वृश्र लगाये गयेपरियोजना का दूसरा चरण खर्च का अनुमान 10 करोड़सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, टॉयलेट ब्लॉक, गेट, जेटी इत्यादि तैयार किये जायेंगेउम्मीद है कि केआइटी द्वारा जमा करवाये गये परियोजना को जल्द ही मंजूरी मिल जायेगी, पर अभी मंजूरी मिलने के बाद परियोजना पर काम दुर्गा पूजा के बाद ही शुरू हो पायेगा. अभी वर्ष के मौसम एवं उसके बाद ईद व पूजा का त्योहार है. इस दौरान अधिकतर मजदूर अपने घर जाते हैं. जिसके कारण पूजा से पहले काम शुरू करना संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version