पूर्व रेलवे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने योग शिविर का औपचारिक उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित भी किया. […]
(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने योग शिविर का औपचारिक उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित भी किया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिए अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने को कहा. उन्होंने कहा कि योग से न केवल उनकी निजी दक्षता में बढ़ोतरी होगी, बल्कि वह यात्रियों को और भी बेहतर परिसेवा मुहैया कर सकेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त महाप्रबंधक बीके पटेल, चीफ पर्सनल ऑफिसर एनके प्रसाद, चीफ ऑपरेशंस मैनेजर सुचित्त दास, चीफ कॉमर्शियल मैनेजर पीके सिन्हा व अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद थे. पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा के सभी डिवीजनल मुख्यालय तथा लिलुआ, कांचरापाड़ा और जमालपुर की कार्यशालाओं में योग शिविर का आयोजन किया गया.