राजयोग कर ब्रह्माकुमारियों ने फैलाया शांति का संदेश
फोटो पेज पांच : ब्रह्माकुमारी कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय, श्यामनगर की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला के द्वारा श्यामनगर के रवींद्र भवन में त्रिदिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. राजयोग के माध्यम से ब्रह्माकुमारियों ने शांति का संदेश दिया. इस कार्यक्र म में ब्रह्माकुमारी संस्था के […]
फोटो पेज पांच : ब्रह्माकुमारी कोलकाता. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय, श्यामनगर की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला के द्वारा श्यामनगर के रवींद्र भवन में त्रिदिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. राजयोग के माध्यम से ब्रह्माकुमारियों ने शांति का संदेश दिया. इस कार्यक्र म में ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से बीके आत्मप्रकाश, जो की ब्रह्माकुमारी के यूथ विंग के को-ऑर्डिनेटर हैं, ने आकर राजयोग मेडीटेशन के विभिन्न पहलुओं का अभ्यास कराया. उन्होंने बताया की हमारे मन में असीम शक्तियां हैं और इन शक्तियां को हम किस प्रकार बढ़ा सकते हैं. उसकी विभिन्न विधियां बतायी एवं उसका अभ्यास करवाया. इस शिविर में 700 ब्रह्माकुमार व ब्रह्माकुमारी भाई बहनों ने भाग लिया तथा इस त्रिदिवसीय शिविर में सभी भाई बहनों ने सारे विश्व की शांति के लिए मेडीटेशन द्वारा शांति का योगदान दिया. यह सम्मेलन 19 को आरंभ हुआ तथा 21 जून को समाप्त हुआ. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की बारानगर शाखा की प्रभारी ब्रह्माकुमारी किरण ने बताया कि राजयोग का उद्देश्य लोगों के जीवन में शांति लाना है तथा इसके माध्यम से दिन प्रतिदिन की चिंताओं व तवान से मुक्ति मिलती है. योग शिविर में ब्रह्माकुमारी पिंकी ने भी हिस्सा लिया.