अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
फोटो पेज पांच हुगली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी के जवानांे ने तेलिनीपाड़ा भद्रेश्वर हाई स्कूल मैदान में मनाया गया. इस मौके पर चापदानी आर्य विद्यापीठ, चंदननगर कन्हाई लाल विद्यामंदिर और तेलिनिपाड़ा भद्रेश्वर हाई स्कूल के 250 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. मौके पर चंदन नगर के विधायक अशोक साव, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन […]
फोटो पेज पांच हुगली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी के जवानांे ने तेलिनीपाड़ा भद्रेश्वर हाई स्कूल मैदान में मनाया गया. इस मौके पर चापदानी आर्य विद्यापीठ, चंदननगर कन्हाई लाल विद्यामंदिर और तेलिनिपाड़ा भद्रेश्वर हाई स्कूल के 250 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. मौके पर चंदन नगर के विधायक अशोक साव, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्र वर्ती, एनसीसी शिक्षक अजय कुमार सिंह, विकास साव, दिबेंदु बिश्वास , आरके राम सहित कई गणमान्य लोग इस शिविर में शामिल हुए.