मूसलधार बारिश से कई जगह जमा पानी

कोलकाता. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार सवेरे से ही महानगर में जम कर बारिश हुई. मूसलधार बारिश से जहां शहर के कुछ इलाकों के लोगों को राहत मिली, वहीं रविवार को घंटों हुई बारिश से महानगर के कई इलाके जलमग्न हो गये. महात्मा गांधी रोड, ठनठनिया, सेंट्रल एवेन्यू, मछुआ फल मंडी, टेंगरा, तपसिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:09 PM

कोलकाता. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार सवेरे से ही महानगर में जम कर बारिश हुई. मूसलधार बारिश से जहां शहर के कुछ इलाकों के लोगों को राहत मिली, वहीं रविवार को घंटों हुई बारिश से महानगर के कई इलाके जलमग्न हो गये. महात्मा गांधी रोड, ठनठनिया, सेंट्रल एवेन्यू, मछुआ फल मंडी, टेंगरा, तपसिया, तिलजला आदि इलाकों में बारिश का पानी जम गया. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. रमजान के महीने में सड़कों पर बारिश व नाले का गंदा पानी जमने से रोजेदारों को काफी दिक्कतें हुईं. मौसम की पहली बरसात में शहर का यह हाल देख लोग एक बार आशंकित होने लगे हैं. हालांकि निगम का दावा है कि जलजमाव से निपटने की उसने पूरी तैयारी कर रखी है, पर रविवार को निगम की कोई तैयारी नजर नहीं आयी. बारिश थम जाने के बाद पानी स्वयं ही आहिस्ता-आहिस्ता निकलना शुरू हो गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version