रिसड़ा में भी मना योग दिवस
हुगली. रविवार को रिसड़ा श्रमिक कल्याण में युवा भाजपा नेता पंकज सिंह के नेतृत्व में महिलाओं व बच्चों सहित भारी तादाद में लोगों ने योग किया. इस अवसर पर योगाभ्यास भी हुआ. भाजपा की पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सदस्य डॉ मोतीलाल चटर्जी, भाजपा की हुगली जिला सचिव सीमा सिंह, भाजयुमो के जिला सचिव राकेश […]
हुगली. रविवार को रिसड़ा श्रमिक कल्याण में युवा भाजपा नेता पंकज सिंह के नेतृत्व में महिलाओं व बच्चों सहित भारी तादाद में लोगों ने योग किया. इस अवसर पर योगाभ्यास भी हुआ. भाजपा की पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सदस्य डॉ मोतीलाल चटर्जी, भाजपा की हुगली जिला सचिव सीमा सिंह, भाजयुमो के जिला सचिव राकेश सिंह, डॉ एलके मित्रा, डॉ रजनी सिंह, गोपी कृष्ण करनानी, चंद्रेश साइता, अजय यादव, अजय प्रताप सिंह, राकेश कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.रिसड़ा विद्यापीठ में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स ने किया योग हुगली. रविवार की शाम भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में रिसड़ा विद्यापीठ में योग दिवस मनाया गया. इसमें सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया. मौके पर योग से संबंधित नाटक ‘योग भगाये रोग’ का भी मंचन हुआ. इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने योग के महत्व को दर्शकों के सामने रखा. कार्यक्र म के दौरान रिसड़ा विद्यापीठ के स्काउट्स मास्टर आरके प्रसाद, वरिष्ठ शिक्षक आरके शर्मा, एसके सहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.