योगमय हुआ स्काउट गाइड शिविर
फोटो है कोलकाता. विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता ने स्वस्थ युवा उन्नत राष्ट्र के उदघोष के साथ मनाया. ज्ञान भारती बालिका विद्यालय के प्रागंण में आयोजित शिविर में सोलह विद्यालयों के तकरीबन 600 स्काउट व गाइड बच्चों ने भाग लिया. उदघाटन वयोवृद्ध पूर्व स्काउट व शिक्षा पे्रमी आत्माराम […]
फोटो है कोलकाता. विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता ने स्वस्थ युवा उन्नत राष्ट्र के उदघोष के साथ मनाया. ज्ञान भारती बालिका विद्यालय के प्रागंण में आयोजित शिविर में सोलह विद्यालयों के तकरीबन 600 स्काउट व गाइड बच्चों ने भाग लिया. उदघाटन वयोवृद्ध पूर्व स्काउट व शिक्षा पे्रमी आत्माराम काजडि़या ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में चांदरतन लखानी, लक्ष्मीकुमार बियाणी, नवल किशोर परसरामका, राकेश गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, जगमोहन बागला आदि ने कार्यक्रम की भव्यता की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. योगाभ्यास करवाते हुए स्काउट गाइडस डिस्ट्रीक्ट चीफ कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता ने योग के बारे मंे बच्चों को विस्तार से समझाया. सुशील बोथरा, विनोद कुमार अग्रवाल, शम्भु केजड़ीवाल, हासना साहा, गणेश सिंह, रवि रांका, अनिल कुमार, प्रकाश करनानी, जवाहर लाल आसावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता में गोवर्द्धन दास गांधी, डॉ कमलेश जैन, सुवर्णा मालाकार, शैलेश सोनकर, जीतेश भयानी, जयेश वोरा, नीलेश ढोलकिया आदि सक्रिय रहे.