युवा सम्मेलन शरत सदन में संपन्न(फो 4)
हावड़ा. मध्य हावड़ा भाजयुमो अध्यक्ष शिव शंकर साधुखान और दक्षिण हावड़ा भाजयुमो अध्यक्ष शिव कुमार साव के तत्वावधान में रविवार सुबह शरत सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने भाजपा का झंडातोलन कर कार्यक्र म की शुरुआत की. भाजपा के प्रदेश महासचिव असीम सरकार, प्रदेश नगर निगम […]
हावड़ा. मध्य हावड़ा भाजयुमो अध्यक्ष शिव शंकर साधुखान और दक्षिण हावड़ा भाजयुमो अध्यक्ष शिव कुमार साव के तत्वावधान में रविवार सुबह शरत सदन के कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने भाजपा का झंडातोलन कर कार्यक्र म की शुरुआत की. भाजपा के प्रदेश महासचिव असीम सरकार, प्रदेश नगर निगम प्रकोष्ठ के संयोजक संजय सिंह, जिला भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय, जिला भाजपा के महासचिव रॉबिन भट्टाचार्य माधव दे, उपाध्यक्ष देवांजन चटर्जी की उपिस्थति में 275 भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने योग व प्राणायाम का अभ्यास किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता रवींद्रनाथ राय को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. दोपहर 2.30 बजे तक चले इस कार्यक्र म में भाजयुमो जिलाध्यक्ष उमेश राय ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्र म की शुरुआत की. भाजपा के प्रदेश महासचिव असीम सरकार ने जनसंघ से भाजपा तक की जानकारी दी. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने बंगाल की राजनीति में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे. बंगाल भाजपा के सचिव व प्रवक्ता रितेश तिवारी ने भाजपा का आंदोलन और जनसंपर्क विषय पर अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि अभिनेत्री व भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा कि बंगाल की जनता को बार-बार राजनीतिक दलों ने ठगा है. आज जनता बहुत आशा और उम्मीद की नजरों से भाजपा की ओर देख रही है. बंगाल की गंदी राजनीति व लोगों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए उन्होंने भाजपा के साथ जुड़ कर सक्रिय राजनीति में काम करने का निर्णय लिया. भाजपा के एकमात्र विधायक शमीक भट्टाचार्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की बंगाल आपातकालीन परिस्थितियों से गुजर रहा है. भाजपा नगर निगम प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.