सॉल्टलेट में सीआरपीएफ कैंप में मना योग दिवस
(फोटो पेज 4 पर सीआरपीएफ योग के नाम से है)कोलकाता. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के सभी प्रांत के साथ महानगर के सॉल्टलेक सेक्टर-3 में स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी योग दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक (मध्य अंचल) एसके मोहंती व बीके […]
(फोटो पेज 4 पर सीआरपीएफ योग के नाम से है)कोलकाता. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के सभी प्रांत के साथ महानगर के सॉल्टलेक सेक्टर-3 में स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी योग दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक (मध्य अंचल) एसके मोहंती व बीके शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक (पश्चिम बंगाल क्षेत्र), राज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (पश्चिम बंगाल क्षेत्र), शहनवाज खान, पुलिस उप महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र), बी.एस. सिंधु, कमांडेंट (मध्य अंचल), एंटोनी जेन्सन, के.जे. कमांडेंट ने योग किया. उनके साथ विनय कुमार तिवारी, सेकेंड इन कमान (बेतार रेंज), जितेंद्र सिंह यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), (बेतार वाहिनी) के अधिकारी के साथ मिल कर अन्य कैंप के जवानों ने योग कार्यक्रम में सक्रिय रुप से भाग लिया. इस कार्यक्रम में सुनील कुमार खत्री उप कमांडेंट (बेतार बाहिनी) ने योग प्रशिक्षक का दायित्व निभाया. प्राणायाम का मीठा ओमकार ध्वनि इस परिसर की हवा में बहता रहा.