बालीगंज : कक्षा नौ के छात्र ने कमरे में लगायी फांसी

-पढ़ाई के बोझ को सहन नहीं कर पाने के बाद से था परेशान-जान देने के असली कारण का पता लगाने की कोशिश में जुटी पुलिसकोलकाता. बालीगंज इलाके के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले एक छात्र ने रविवार दोपहर को खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना दोपहर तीन बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:09 PM

-पढ़ाई के बोझ को सहन नहीं कर पाने के बाद से था परेशान-जान देने के असली कारण का पता लगाने की कोशिश में जुटी पुलिसकोलकाता. बालीगंज इलाके के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले एक छात्र ने रविवार दोपहर को खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना दोपहर तीन बजे के करीब की है. गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. छात्र का नाम मनीष हल्दार (14) है. वह भवानीपुर इलाके के बेनी नंदन स्ट्रीट में स्थित ग्रुप डी क्वार्टर में रहता था. घरवालों ने बालीगंज थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस को घरवालों ने बताया कि दोपहर को खाना से बाद मनीष ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. काफी बार आवाज देने के बावजूद वह कोई भी जवाब नहीं दे रहा था. दरवाजा तोड़कर जब वे अंदर घुसे तो पंखे में दुपट्टे की मदद से फांसी के फंदे में उसे लटका देखा. घरवालों को शक है कि पढ़ाई के बोझ को वह सहन नहीं कर पा रहा था. इसके कारण काफी तनाव में रहने लगा था. इसी के कारण उसने यह तरीका अपनाया होगा. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है. इस घटना के बाद से उसके परिवार में शोक की लहर व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version