कंकाल कांड: पुलिस ने पहली बार पैबलब अस्पताल में की थी पूछताछ, पार्थ दे से फिर होगी पूछताछ

कोलकाता: कंकाल कांड की जांच के सिलसिले में इसी सप्ताह फिर पुलिस पार्थ दे (45) से पूछताछ कर सकती है. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारियों ने बताया कि जांच के सिलसिले में उससे फिर से पूछताछ का निर्णय लिया गया है. उससे पूछताछ इसी सप्ताह किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:58 AM
कोलकाता: कंकाल कांड की जांच के सिलसिले में इसी सप्ताह फिर पुलिस पार्थ दे (45) से पूछताछ कर सकती है. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारियों ने बताया कि जांच के सिलसिले में उससे फिर से पूछताछ का निर्णय लिया गया है. उससे पूछताछ इसी सप्ताह किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहली बार पार्थ से पैबलब अस्पताल में पूछताछ की गयी थी. इस दौरान पिता को लेकर सवाल पूछे जाने पर उसने चुप्पी साध ली थी.

इस कारण उनके बारे में ज्यादा सवाल पूछा नहीं जा सका. थाने के अधिकारी बताते है कि पार्थ दे के पिता अरविंद दे (77) ने 10 जून को खुद के शरीर में आग लगा कर जान दी थी. लिहाजा इसके दो दिन पहले अरविंद दे द्वारा सुसाइड नोट लिखे जाने के समय उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी. इस बारे में अरविंद के बेटे पार्थ से पूछताछ की जायेगी.

आठ जून से लेकर 10 जून तक पार्थ व उनके पिता के घर की दिनचर्या क्या थी. घर में दोनों परिवार के सदस्यों के बीच इन दिनों क्या-क्या बातें हुई. इस बीच पार्थ और अरविंद दे ने किन परिवार के सदस्यों के साथ फोन पर या बाहर मिल कर क्या बातें किये. इस बारे में पार्थ से सवाल किया जायेगा. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारी बताते है कि इस बार भी पहली बार की तरह पार्थ से मिलने अस्पताल सफेद पोशाक में ही पुलिस अधिकारी जायेंगे और उनसे मिल कर बातचीत के दौरान इन सवालों के जवाब उनसे जानने की कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version