7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया आह्वान, समय के साथ बदलें

कोलकाता: केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक विभाग के कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे डाक सेवाओं, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सहित इसके विभिन्न उत्पादों का आक्रामक तरीके से विपणन करें. नहीं जायेगी किसी की नौकरी अमेरिकी डाक सेवाओं का उदाहरण देते हुए श्री प्रसाद ने कहा : मैं चाहता हूं […]

कोलकाता: केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक विभाग के कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे डाक सेवाओं, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सहित इसके विभिन्न उत्पादों का आक्रामक तरीके से विपणन करें.

नहीं जायेगी किसी की नौकरी
अमेरिकी डाक सेवाओं का उदाहरण देते हुए श्री प्रसाद ने कहा : मैं चाहता हूं कि आप इसकी स्थिति में बदलाव लायें और कोर डाक सेवाओं के अलावा ई-कामर्स, बैंकिंग और बीमा जैसे अपने उत्पादों का आक्रामक तरीके से विपणन करें. डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ खड़े रहने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि कि नौकरी नहीं जायेगी. लेकिन आपको समय के साथ बदलना होगा और सेवाओं को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए संघर्ष करना होगा. श्री प्रसाद ने करीब एक सदी पुराने भवानीपुर पोस्ट ऑफिस की नयी इमारत का उदघाटन करने के दौरान ये बातें कहीं.
उनका कहना था कि वह चाहते हैं कि भारतीय डाक सेवाओं की व्यापक पहुंच का अधिकतम उपयोग हो. उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने पिछले छह महीने में ई-कॉमर्स सेक्टर में 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. उन्होंने बताया कि देश भर में डेढ़ लाख पोस्ट आफिस हैं, जिनमें 1.3 लाख ग्रामीण क्षेत्र में हैं. उन्होंने डाक सेवाओं और डाक बैंकिंग की पहुंच में वृद्धि के लिए सभी पोस्टमास्टरों को आधुनिक गैजेट मुहैया कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें