कोई भी हिंसा दुखद : राज्यपाल
कोलकाता. बर्दवान जिले के खंडघोष में हुई हिंसक घटना की निंदा करते हुए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी हिंसक घटना दुखद होती है, इसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता. इसके लिए सरकार व समाज को आगे आना होगा और इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा. गौरतलब है कि […]
कोलकाता. बर्दवान जिले के खंडघोष में हुई हिंसक घटना की निंदा करते हुए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी हिंसक घटना दुखद होती है, इसका कतई समर्थन नहीं किया जा सकता. इसके लिए सरकार व समाज को आगे आना होगा और इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा. गौरतलब है कि बर्दवान जिले के खंडघोष में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के आपसी झगड़े के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी है. खंडघोष के वाड़ी गांव में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अलक मांझी के साथ तृणमूल नेता मोआज्जम के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के तीन समर्थक शेख सौकत, शेख जमालुद्दीन व लायक आरनाल नामक को घर से बुला कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. यह सभी ब्लॉक अध्यक्ष अलक मांझी के समर्थक थे.