ऑटो में अश्लील हरकत, युवक गिरफ्तार
कोलकाता. आटो में एक महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने ऑटो के ही एक यात्री को गिरफ्तार किया है. हाड़ोवा थाना के मदरतल्ला गांव के समीप चलते ऑटो में यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह खोलापोता-हाड़ोवा रूट की एक ऑटो में यह घटना हुई. घटना के […]
कोलकाता. आटो में एक महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने ऑटो के ही एक यात्री को गिरफ्तार किया है. हाड़ोवा थाना के मदरतल्ला गांव के समीप चलते ऑटो में यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह खोलापोता-हाड़ोवा रूट की एक ऑटो में यह घटना हुई. घटना के सिलसिले में पुलिस ने अमिरूल इसलाम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया.