महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पूर्व रेलवे का एग्जैक्ट फेयर काउंटर
कोलकाता. अनारक्षित टिकटों के लिए यात्रियों की लाइन कम करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘एग्जैक्ट फेयर काउंटर’ लगाये गये हैं. ऐसे सात काउंटर खोले गये हैं. इनमें दो हावड़ा, दो सियालदह तथा एक-एक दुर्गापुर, भागलपुर व मालदा में खोले गये हैं. जो यात्री टिकट का सटीक मूल्य देंगे, वे […]
कोलकाता. अनारक्षित टिकटों के लिए यात्रियों की लाइन कम करने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘एग्जैक्ट फेयर काउंटर’ लगाये गये हैं. ऐसे सात काउंटर खोले गये हैं. इनमें दो हावड़ा, दो सियालदह तथा एक-एक दुर्गापुर, भागलपुर व मालदा में खोले गये हैं. जो यात्री टिकट का सटीक मूल्य देंगे, वे यह परिसेवा ले सकते हैं. अन्य काउंटर पर खुदरा पैसे की समस्या की वजह से तुलनात्मक रूप से अधिक समय लगता है.