सीटू समर्थित श्रमिक नेता की पिटाई(फो 4)

हावड़ा. बी गार्डेन थाना अंतर्गत स्वर्ण मयी रोड स्थित बर्जर पेंट्स के एक श्रमिक नेता को पीटे जाने की खबर है. घटना सोमवार सुबह कंपनी के गेट के बाहर उस समय घटी, जब वह ड्यूटी जा रहे थे. इस घटना के प्रतिवाद में श्रमिक यूनियन की ओर से थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:06 PM

हावड़ा. बी गार्डेन थाना अंतर्गत स्वर्ण मयी रोड स्थित बर्जर पेंट्स के एक श्रमिक नेता को पीटे जाने की खबर है. घटना सोमवार सुबह कंपनी के गेट के बाहर उस समय घटी, जब वह ड्यूटी जा रहे थे. इस घटना के प्रतिवाद में श्रमिक यूनियन की ओर से थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया व शिकायत भी दर्ज करायी गयी. पीडि़त नेता का नाम विकास दास है. विकास सीटू समर्थित नेता हैं. विकास ने बताया कि सुबह वह जब कंपनी गेट के अंदर घुस रहे थे, उसी समय पहले से घात लगाये कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. सभी हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे थे. विकास ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक बेरोजगार युवक को उन्होंने कंपनी में नौकरी दी थी. कंपनी की अन्य यूनियनों के नेताओं ने इसका विरोध किया था. शनिवार को इसे लेकर विकास के साथ अन्य यूनियनों के नेताओं के बीच बहस हुई थी. इसको लेकर एक तनाव का माहौल था. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.