रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक को पीटा
सात वर्षीय बेटी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी जानकारीघटना के घंटों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर तृणमूल पार्षद विभास मुखर्जी पर आरोपकोलकाता. राज्य में अब व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी डर के साये में रहना पड़ रहा है. रविवार की रात दक्षिण कोलकाता के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के […]
सात वर्षीय बेटी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी जानकारीघटना के घंटों बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर तृणमूल पार्षद विभास मुखर्जी पर आरोपकोलकाता. राज्य में अब व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी डर के साये में रहना पड़ रहा है. रविवार की रात दक्षिण कोलकाता के राजपुर-सोनारपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 के पार्षद विभास मुखर्जी के समर्थकों पर चिकित्सक विश्वजीत विश्वास तथा उनकी पत्नी चंपा विश्वास को पीटने का आरोप लगा है. इस घटना के समय आस-पास के लोग भी मूकदर्शक बने रहे और घटना की जानकारी पीडि़त दंपति की सात वर्षीय बेटी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. इसके बाद उन्हें चिकित्सा के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा सका. क्या है मामलासूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेशे से चिकित्सक विश्वजीत विश्वास से आरोपी पार्षद रंगदारी मांग रहा था. इस संबंध में चिकित्सक ने सोनारपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इसके बाद पार्षद ने उन्हें धमकी दी थी. रंगदारी देने से इनकार करने के कारण रविवार की रात यह घटना घटी. दूसरी ओर, आरोपी पार्षद विभास मुखर्जी ने चिकित्सक के साथ हुई मार-पीट की घटना में शामिल होने से इनकार किया है. उसने कहा कि इस घटना का कारण महिलाओं का आपसी विवाद है.