दो और बंद मिलों को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन (फो 4)
हुगली. बंद श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल व तेलिनीपाड़ा जूट मिल को खोलने की मांग को लेकर सोमवार शाम प्रदर्शन व एक घंटे तक पथावरोध किया गया. पथावरोध के बाद एक सभा भी आयोजित की गयी. सभा में भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने कहा कि जल्द मिलों को नहीं खोला गया, तो बुधवार को […]
हुगली. बंद श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल व तेलिनीपाड़ा जूट मिल को खोलने की मांग को लेकर सोमवार शाम प्रदर्शन व एक घंटे तक पथावरोध किया गया. पथावरोध के बाद एक सभा भी आयोजित की गयी. सभा में भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने कहा कि जल्द मिलों को नहीं खोला गया, तो बुधवार को मिल गेट के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ. जानकारी के अनुसार जिले में तीन बंद मिलों को खोले जाने को लेकर जल्द एक बैठक होनेवाली है.