11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गए प्रकाशचंद टिबड़ेवाल

फोटो है हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के संस्थापक श्यामलीन प्रकाशचंद टिबड़ेवाल की अष्टम पुण्य तिथि पर सोमवार को सैकड़ोें भक्तों ने श्री श्याम प्रभु की पावन महिमा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का सामूहिक वाचन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम की स्थापना में अपना तन-मन-धन न्योछावर करने वाले श्यामलीन प्रकाशचंद टिबड़ेवाल […]

फोटो है हावड़ा. श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के संस्थापक श्यामलीन प्रकाशचंद टिबड़ेवाल की अष्टम पुण्य तिथि पर सोमवार को सैकड़ोें भक्तों ने श्री श्याम प्रभु की पावन महिमा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का सामूहिक वाचन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्याम मंदिर, घुसुड़ीधाम की स्थापना में अपना तन-मन-धन न्योछावर करने वाले श्यामलीन प्रकाशचंद टिबड़ेवाल की स्मृति में गायक दलजीत-गुरप्रीत सिंह ने सुबह अखंड ज्योति पाठ का प्रारंभ करने से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत प्रकाशजी की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू देवी टिबड़ेवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, किशन कासुका, सांवरमल अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, नारायण टिबड़ेवाल, विजय अग्रवाल, पवन गर्ग, पप्पू जमालपुरिया, कुंज बिहारी अग्रवाल, देवेंद्र कासुका सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की. संचालन मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रकाशजी का सपना था कि घुसुड़ी, घुसुड़ीधाम बनें और यहां आनेवाले भक्तों के हर काम बनें. आज बाबा श्याम की कृपा भक्तों पर बरस रही हैै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें