22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीेएफ कैंप में प्याऊ का उदघाटन

कोलकाता. श्री 108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं पूजा सेवा ट्रस्ट के विराम प्रकाश, राजा, अजय सुल्तानिया के सहयोग से सीआरपीएफ कैंप,साल्टलेक में प्याऊ का उदघाटन विवेक सहाय (आईजीपी, सीआरपीएफ) ने किया. उन्होंने कहा कि प्याऊ के उदघाटन से जवानों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा. दूसरी ओर, 24 नं. वार्ड के पत्ता गली […]

कोलकाता. श्री 108 प्रमाणसागर फाउंडेशन की ओर से एवं पूजा सेवा ट्रस्ट के विराम प्रकाश, राजा, अजय सुल्तानिया के सहयोग से सीआरपीएफ कैंप,साल्टलेक में प्याऊ का उदघाटन विवेक सहाय (आईजीपी, सीआरपीएफ) ने किया. उन्होंने कहा कि प्याऊ के उदघाटन से जवानों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा. दूसरी ओर, 24 नं. वार्ड के पत्ता गली में प्याऊ का उदघाटन सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने किया. इस मौके पर विधायक सुजीत बोस, नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, एमआईसी अतीन घोष, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद इलोरा साहा एवं पोस्ता थाना के ओसी, समाजसेवी तिनक ौड़ी दत्ता, सुनील जैन, अनिल जायसवाल, विनोद केडिया आदि उपस्थित थे. फाउडेंशन के चेयरमैन दिनेश जैन (गंगवाल) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब तक महानगर व आसपास के इलाके में 123 प्याऊ का लोकार्पण किया गया है. 250 प्याऊ लगाने की योजना है. फिलहाल उल्टाडांगा, सियालदह, एसएन बनर्जी रोड , हावड़ा सहित 11 स्थानों में प्याऊ निर्माण का काम चल रहा है. जिसका उदघाटन शीघ्र किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें