यादवपुर के युवक की बासंती में हत्या
शव पर जख्म के के कई निशानहत्या की वजह अवैध संबंध कोलकाता. यादवपुर इलाके के रहनेवाले एक युवक की हत्या बासंती में कर दी गयी. युवक देवांशु दास उर्फ राजू का क्षत-विक्षत शव दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना इलाके में मिला. देवाशु यादवपुर थाना अंतर्गत विजयगढ का निवासी था. सूत्रों के अनुसार, उसके घर […]
शव पर जख्म के के कई निशानहत्या की वजह अवैध संबंध कोलकाता. यादवपुर इलाके के रहनेवाले एक युवक की हत्या बासंती में कर दी गयी. युवक देवांशु दास उर्फ राजू का क्षत-विक्षत शव दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना इलाके में मिला. देवाशु यादवपुर थाना अंतर्गत विजयगढ का निवासी था. सूत्रों के अनुसार, उसके घर पर बांसती इलाके के मसजिद बाड़ी की रहनेवाली बसंती नामक महिला आया का काम करने आती थी. इसी परिप्रेक्ष्य में दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया था. घटनावाले दिन राजू बसंती के गांव गया था, जहां उसने उसके पति से मुलाकात की थी और उसके घर में खाना भी खाया था. खाना खाने के बाद बसंती का पति उसे पास में ही कहीं घुमाने के बहाने लेकर गया था. बाद में उसने बसंती को बताया कि राजू अपने किसी रिश्तेदार के घर गोसाबा गया है. रविवार की रात ही गोसाबा के एक जंगल में राजू के क्षत-विक्षत शव को इलाके के मछुआरों ने देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ. अवैध संबंधों की वजह से हुई इस हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.