पहचान के लिए देवयानी का कंकाल भेजा गया चंडीगढ़

-शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस कंकाल को लेकर गयी है चंडीगढ़-चंडीगढ़ में देवयानी के कंकाल का होना है सुपर इम्पोज कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी स्थित कंकाल कांड में मृत देवयानी दे (47) के कंकाल को लेकर थाने के पुलिसकर्मी सोमवार दोपहर को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले अदालत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:06 PM

-शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस कंकाल को लेकर गयी है चंडीगढ़-चंडीगढ़ में देवयानी के कंकाल का होना है सुपर इम्पोज कोलकाता. शेक्सपीयर सरणी स्थित कंकाल कांड में मृत देवयानी दे (47) के कंकाल को लेकर थाने के पुलिसकर्मी सोमवार दोपहर को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले अदालत से इजाजत मिलने के बाद देवयानी के कंकाल को टैक्सी से सियालदह स्टेशन ले जाने पर फैसला लिया गया. इसके लिए पुलिसकर्मी एक टैक्सी भी बुला लिये. लेकिन कुछ ही देर में फैसला बदला गया और उसके कंकाल को पुलिस के कैदियों के वैन में ले जाने पर सहमति बनी. इसके बाद एक प्रिजनर वैन बुलाया गया और थाने से एक सब इंस्पेक्टर को उस वैन में बैठा कर सियालदह के लिए रवाना किया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि देवयानी के कंकाल का चंडीगढ़ में सुपर इम्पोज होना है, जिसके बाद उसके कंकाल की शिनाख्त हो जायेगी कि वह देवयानी का ही है या किसी और का. इससे इसकी जांच में पुलिस को मदद मिलेगी. पुलिस के मुताबिक उधर पार्थ दे के अस्पताल में परिवर्तन के बाद उसे इंस्टीच्यूट ऑफ साइक्राइटिक में ले जाया गया था. जहां वह चिकित्सकों से काफी स्वाभाविक बातें कर रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि वह काफी तेजी से स्वाभाविक जिंदगी में लौट रहा है. उम्मीद है कि पार्थ कुछ ही दिनों में अपने परिवार में वापस लौट कर स्वाभाविक जिंदगी में गुजर बसर करेगा.

Next Article

Exit mobile version