महिला की चेन छीन कर भागे बदमाश

कोलकाता. अपने इलाके में शाम को सैर पर निकली एक वयस्क महिला के गले से 18 ग्राम सोने की चेन छीन कर दो बाइक पर सवार युवक भाग निकले. घटना सर्वेपार्क इलाके के मॉडर्न पार्क सेकेंड लेन में सोमवार शाम की है. पीडि़त महिला का नाम छाया चटर्जी (79) है. घटना के बाद पीडि़ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:06 PM

कोलकाता. अपने इलाके में शाम को सैर पर निकली एक वयस्क महिला के गले से 18 ग्राम सोने की चेन छीन कर दो बाइक पर सवार युवक भाग निकले. घटना सर्वेपार्क इलाके के मॉडर्न पार्क सेकेंड लेन में सोमवार शाम की है. पीडि़त महिला का नाम छाया चटर्जी (79) है. घटना के बाद पीडि़ता ने इसकी शिकायत सर्वेपार्क थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि सर्वेपार्क इलाके के मॉडर्न पार्क के पास सोमवार शाम को वह अकेले शाम की सैर कर रही थीं. तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक उनके समीप आकर रुके. इसमें से एक युवक पीछे आकर खड़ा हुआ और उनके गले से सोने की चेन छीन कर वहां से भाग निकला. काफी शोर मचाने के बावजूद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. दोनों युवक आराम से बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इसके बाद वह शिकायत दर्ज कराने सर्वेपार्क थाने पहुंचीं. पीडि़ता से दोनों युवकों के चेहरे का विवरण लेकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की शिनाख्त व गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version