टावर बैठाने के नाम पर धोखाधड़ी
कोलकाता. घर की छत पर टावर बैठाने के नाम पर एक महिला से मोटी रकम ठग कर बदमाशों का गिरोह भाग निकला. घटना गिरीश पार्क इलाके के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट की है. शिकायतकर्ता का नाम दुर्गा रानी सेन (दास) (49) है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने मकान के छत पर टावर बैठाने […]
कोलकाता. घर की छत पर टावर बैठाने के नाम पर एक महिला से मोटी रकम ठग कर बदमाशों का गिरोह भाग निकला. घटना गिरीश पार्क इलाके के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट की है. शिकायतकर्ता का नाम दुर्गा रानी सेन (दास) (49) है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने मकान के छत पर टावर बैठाने का विज्ञापन देखकर उन्होने एक कंपनी से संपर्क किया. उस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मकान के छत पर टावर बैठाने पर उन्हें मोटी रकम दी जायेगी. लेकिन इसके बदले उन्हें इस कंपनी के पास सिक्योरिटी मनी के तौर पर 28.500 रुपये जमा करना होगा. उन्होंने इस रुपये को उस कंपनी के बैंक अकाउंट में इस रुपये को जमा करवा दिया. इसके काफी दिन बीतने के बावजूद उस कंपनी की तरफ से उनसे कोई भी संपर्क नहीं किया गया. उनके तरफ से उस कंपनी से संपर्क करने पर इस तरह की कोई कंपनी का वजूद नहीं होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस में उन्होने इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस रुपये जमा किये गये बैंक अकाउंट के आधार पर उस कंपनी के अधिकारियों की तलाश कर रही है.