अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मछुआरों को समुद्र में जाने पर लगी रोक
कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में सतर्कता जारी करने के बाद राज्य सरकार ने किसी प्रकार से आपदा से निबटने के लिए तैयारी कर ली है. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्य सचिव संजय मित्र के […]
कोलकाता : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा इस संबंध में सतर्कता जारी करने के बाद राज्य सरकार ने किसी प्रकार से आपदा से निबटने के लिए तैयारी कर ली है. सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई.
बैठक में बारिश से निबटने के लिए उपायों को लेकर चर्चा की गयी. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है. राज्य के समुद्र तटवर्ती जिलों में विशेष सतर्कता जारी करते हुए यहां के मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार, अगले आदेश तक मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बढ़ता जा रहा है. इसलिए अगले 24 घंटे में राज्य के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.