बेहला में सड़क पर खड़ी मां के सामने बेटी ने दम तोड़ा
कोलकाता : सड़क पर खड़ी मां के सामने ही उसकी तीन वर्षीय बच्ची की टैक्सी के धक्के से मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम शुभश्री दास (3) है. वह सरसुना इलाके के शिवरामपुर स्थित कास्ठाडांगा की रहनेवाली थी. इस घटना में शुभश्री की मां श्यामली दास (33) को भी गंभीर चोट आयी. स्थानीय अस्पताल […]
कोलकाता : सड़क पर खड़ी मां के सामने ही उसकी तीन वर्षीय बच्ची की टैक्सी के धक्के से मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम शुभश्री दास (3) है. वह सरसुना इलाके के शिवरामपुर स्थित कास्ठाडांगा की रहनेवाली थी. इस घटना में शुभश्री की मां श्यामली दास (33) को भी गंभीर चोट आयी. स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना की जानकारी पाकर सरसुना थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर टैक्सी को जब्त कर बबलू कुमार दास नामक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपनी तीन वर्षीय बेटी को साथ लेकर उसकी मां सरसुना इलाके के बीरेन रॉय रोड स्थित शिवरामपुर क्रॉसिंग के पास कहीं जाने के लिए सड़क किनारे फुटपाथ पर खड़ी थी.
अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक टैक्सी उसे धक्का मारते हुए आगे निकल गयी. इस घटना में सड़क पर ही दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. तत्काल गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने शुभश्री को मृत करार दिया. लोगों ने गुस्से में आकर टैक्सी को रोक कर वहां हंगामा मचाया. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर टैक्सी को जब्त कर स्थिति को काबू में किया. इस घटना के कारण कुछ देर तक लोगों में रोष व्याप्त रही. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.