आज से खुलेगी इंडिया जूट मिल, श्रमिकों में खुशी

हुगली : रमजान के महीने में श्रमिकों का ख्याल रखते हुए मिल मालिक संजय काजोरिया के निर्देश पर प्रबंधन ने बंद पड़ी श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल को खोलने का निर्णय लिया. त्रिपक्षीय बैठक में 23 जून की सुबह छह बजे से मिल खोलना तय हुआ है. हालांकि पूरी मिल चरणों में खुलेगी. इसकी खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:21 AM

हुगली : रमजान के महीने में श्रमिकों का ख्याल रखते हुए मिल मालिक संजय काजोरिया के निर्देश पर प्रबंधन ने बंद पड़ी श्रीरामपुर की इंडिया जूट मिल को खोलने का निर्णय लिया. त्रिपक्षीय बैठक में 23 जून की सुबह छह बजे से मिल खोलना तय हुआ है. हालांकि पूरी मिल चरणों में खुलेगी. इसकी खबर लगने के बाद श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

सोमवार दोपहर श्रीरामपुर स्थित उप श्रमायुक्त अमल मजूमदार के कार्यालय में इंडिया जूट मिल के सीइओ कल्याण मित्र, डिप्टी सीइओ अमलेश मिश्र और नौ यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. यूनियन प्रतिनिधियों में सीटू के तारक घोष, इफ्टू के अशोक सेठ, एनएफजेटीयू के विकास साव, बीएमएस के लक्ष्मी नारायण सिंह, एआइटीटीयूसी के मिलन रक्षित, मोहम्मद शकील, एआइटीयूसी के एल सिंह, इंटक के प्रदीप दत्त, एवं देबू घोष शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जून की सुबह 6 बजे से सस्पेंशन ऑफ वर्कका ऑर्डर हटा कर मिल को पुन: चालू किया जायेगा.
एआइटीटीयूसी के जिला सचिव मिलन रक्षित ने बताया कि सात जून को मैनेजमेंट ने कम प्रोडक्शन होने का बहाना बना कर सस्पेंशन ऑफवर्कका नोटिस लगा दिया था. तब से मिल खुलवाने के लिए उनकी यूनियन निरंतर प्रयास कर रही थी. मैनेजमेंट ने 19 जून को एक बैठक बुलायी, जो सफल रही. उसमें 2012 में हुए समझौते पर सहमति दी गयी तथा निर्णय लिया गया कि 22 जून को मिल को फिर से खुलवाने के लिए उप श्रमायुक्त कार्यालय में एक बैठक की जायेगी. मिल के डिप्टी सीइओ अमलेश मिश्र ने बताया की बाज़ार में जूट का अभाव है, तैयार माल का आर्डर नहीं है, फिर भी मिल के मालिक संजय काजोरिया ने रमजान महीने में मजदूरों का ख्याल करते हुए मिल खोलने का निर्देश दिया. समझौता में तय हुआ है कि मजदूर उत्पादन पूरी तरह देगे और मिल में अनुशासन बनाये रखेगे. गौरतलब है कि सात जून को मिल बंद होने के बाद से इसमें काम करने वाले लगभग 5000 मजदूर बेरोजगार हो गये थे.