रानाघाट नन गैंगरेप कांड : सीआइडी ने पेश की पांच के खिलाफ चाजर्शीट

कल्याणी : रानाघाट नन गैंगरेप कांड में राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने सोमवार को रानाघाट कोर्ट में पांच आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट पेश की. हालांकि इस मामले में सीआइडी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, छठे आरोपी नजरूल ईस्लाम उर्फ नजू के खिलाफ कुछ दिनों बाद सप्लीमेंट्री चाजर्शीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:23 AM

कल्याणी : रानाघाट नन गैंगरेप कांड में राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने सोमवार को रानाघाट कोर्ट में पांच आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट पेश की. हालांकि इस मामले में सीआइडी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, छठे आरोपी नजरूल ईस्लाम उर्फ नजू के खिलाफ कुछ दिनों बाद सप्लीमेंट्री चाजर्शीट पेश करने का जिक्र किया गया है. चाजर्शीट में 70 गवाहों के नाम का उल्लेख किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट की कॉपी भी जमा की गयी है. इसके अलावा सलीम शेख को छोड़ कर अन्य आरोपियों के अदालत में दिये गये बयान के भी कागजात को जमा किये गये हैं.

उल्लेखनीय है कि 13 मार्च 2015 को आधी रात के बाद रानाघाट के एक मिशनरी स्कूल में घुस कर आठ लोगों ने लूटपाट करने के बाद अधेड़ नन के साथ गैंगरेप किया था. इसमें आठ आरोपियों के शामिल होने का उल्लेख किया गया है. उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी अभी भी फरार हैं. इस मामले में सीआइडी की टीम ने हाबरा से गोपाल सरकार,मुंबई से सलीम शेख, बनगांव रेलवे स्टेशन से खालेद रहमान मिंटू उर्फ फारूक, सियालदह से मिलन सरकार और वाहिदुल इस्लाम उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया था. इन सभी पर लूट, डकैती, दुष्कर्म एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप के तहत चाजर्शीट पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version