कोलकाता:ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक सभा में विवादित बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा, जो आंखें दिखायेगा उसकी आंख निकाल लेंगे, जो बांह चढ़ायेगा उसकी बांह काट लेंगे. यह बयान उन्होंने पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करने हुए दिया. अभिषेक इस रैली में अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे थे.
अभिषेक ने इस रैली से विरोधियों को चेतावनी देते हुए यह बात कही, विरोधियों पर निशाना साधते हुए वह शब्दों की सीमा पार कर गये . उन्होंने कहा कि हम विरोधियों को साफ तौर पर यह बता देना चाहते हैं कि हम कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जो भी हमें आंख दिखायेगा उसकी आंखें निकाले लेंगे जो हमें देखकर अपनी बाहें चढ़ायेगा उसकी बांह काट लेंगे. अभिषेक के इस बयान पर भाजपा औरसीपीआइ (एम)ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पढ़िये इस बयान पर क्या कहना है भाजपा औरसीपीआइ (एम)का
पहले भी रहे हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक बनर्जी विवादों में घिरे हैं इससे पहले भी उन पर इस तरह के विवादित बयान देने का आरोप लगा है.इससे पहले एक रैली के दौरान ही एक युवक ने अभिषेक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. इस हमले को लेकर विपक्ष ने भी तृणमूल पर निशाना साधा था. कुछ वक्त पहले एक युवती के कथित शारीरिक शोषण के मामले में जाधवपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के प्रदर्शन कर रहे युवकों से उन्होंने कहा था क्या यह विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार ने ड्रग्स, शराब और चरस पर बैन लगा दिया है. उनके इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था