भाजपा की सभा में आज माधुरी दीक्षित के रहने की संभावना

कोलकाता. श्यामबाजार में बुधवार शाम चार बजे होने वाली भाजपा की सभा में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के उपस्थित रहने की संभावना है. गत 18 जून से भाजपा की नारी सम्मान यात्रा दिल्ली से शुरू हुई थी. मंगलवार को यह यात्रा आसनसोल पहंुची, जहां सांसद बाबुल सुप्रियो ने उनकी अगवानी की. बुधवार शाम चार बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

कोलकाता. श्यामबाजार में बुधवार शाम चार बजे होने वाली भाजपा की सभा में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के उपस्थित रहने की संभावना है. गत 18 जून से भाजपा की नारी सम्मान यात्रा दिल्ली से शुरू हुई थी. मंगलवार को यह यात्रा आसनसोल पहंुची, जहां सांसद बाबुल सुप्रियो ने उनकी अगवानी की. बुधवार शाम चार बजे इसकी समापन सभा श्यामबाजार के भूपेन बोस एवेन्यू में होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि दो दिनों तक पार्टी के केंद्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल तथा सह महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश के नेतृत्व में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि जुलाई महीने में प्रदेश भाजपा पूरी तरह से महासंपर्क अभियान में जुट जायेगी. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि यानी 23 जून से उनके जन्मदिवस यानी छह जुलाई तक इसके लिए पार्टी के जिला नेतृत्व को सभी तैयारियां करने के लिए कहा गया है. अगस्त महीने से प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा. नये सदस्यों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए 30 जून से दो जुलाई तक दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. इसमें वह खुद भी उपस्थित रहेंगे. जुलाई में प्रशिक्षण देने वालों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत हो रही है कि अगस्त में राज्य में एक चिंतन बैठक का आयोजन किया जाये. अगस्त महीने के ही आखिरी सप्ताह में भाजपा के राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी. यह बैठक सिलीगुड़ी में होगी.