22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआरियों को छोड़ने की मांग पर बागुइहाटी थाने में तोड़फोड़

कोलकाता. जुआ के ठेक से पकड़े गये जुआरियों को छुड़ाने के लिए सोमवार रात कुछ स्थानीय लोगों ने बागुईहाटी थाने में तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने थाने के आइसी कोमल दास के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस ने बाद में थाने में तोड़फोड़ और सेवारत पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने के आरोप में […]

कोलकाता. जुआ के ठेक से पकड़े गये जुआरियों को छुड़ाने के लिए सोमवार रात कुछ स्थानीय लोगों ने बागुईहाटी थाने में तोड़फोड़ की. आरोप है कि उन्होंने थाने के आइसी कोमल दास के साथ धक्का मुक्की की. पुलिस ने बाद में थाने में तोड़फोड़ और सेवारत पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बागुईहाटी थाने की पुलिस ने सोमवार रात सूचना पाकर बागुईहाटी के पुराने बाजार इलाके से जुआ खेलने के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया. रात 11 बजे पकड़े गये आरोपियों को छुड़ाने के लिए कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. उन्होंने पकड़े गये चारों को छोड़ने के लिए पुलिस से अनुरोध किया. पुलिस ने उनके अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस और उनके बीच तनातनी शुरू हो गयी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने थाने में तोड़फोड़ आरंभ कर दी. हस्तक्षेप करने पर उन्होंने थाने के आइसी के साथ भी धक्का-मुक्की की. एक महिला पुलिस कर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की करने का आरोप है. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें