याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

कोलकाता. भाजपा के वार्ड 23 कमेटी की ओर से बड़तल्ला स्ट्रीट में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पंकज सिंघानिया व मुरली बाहेती के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने जीवन भर देश की एकता की के लिए काम किया. इस मौके पर कई प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:06 PM

कोलकाता. भाजपा के वार्ड 23 कमेटी की ओर से बड़तल्ला स्ट्रीट में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पंकज सिंघानिया व मुरली बाहेती के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने जीवन भर देश की एकता की के लिए काम किया. इस मौके पर कई प्रमुख लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन उमेश चतुर्वेदी ने किया. श्रद्धांजलि देने वालों में पंकज नाहटा, भरत जोशी, राकेश शर्मा, सुनील तुलस्यान, अमित शर्मा, संतोष मिश्रा, बेनू खंडेलवाल, अजय शर्मा, दीपक सुरोलिया इत्यादि शामिल थे.