नौ फुटबॉलरो ने एएफसी बी सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया
कोलकाता. एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन (एएफसी) ने एएफसी बी सर्टिफिकेट कोर्स के परिणाम का एलान कर दिया है. जिसका आयोजन महानगर में तीन मार्च से 22 मार्च तक हुआ था. यह कोर्स ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के तकनीकी निदेशक स्कॉट ओ डोनेल की देखरेख में आयोजित किया गया था. कोर्स पास करने वाले उम्मीदवारों में […]
कोलकाता. एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन (एएफसी) ने एएफसी बी सर्टिफिकेट कोर्स के परिणाम का एलान कर दिया है. जिसका आयोजन महानगर में तीन मार्च से 22 मार्च तक हुआ था. यह कोर्स ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) के तकनीकी निदेशक स्कॉट ओ डोनेल की देखरेख में आयोजित किया गया था. कोर्स पास करने वाले उम्मीदवारों में फुटबालर रजत घोष दस्तीदार, रंजीत कुमार हाल्दर, अशोक चक्रवर्ती, श्रीकांत राजन, आर्चिसमान विश्वास, दीपक बोरो, पीबी रमेश, एंटोनी बिजेश बेन व अंशुमान ध्रुव आर्य हैं. अंजना तुरांबेकर एवं वरुण सेनगुप्ता पहले ही इस कोर्स में उत्तीर्ण हो चुके थे.