माकपा सचिव मंडली में दो नये सदस्यों का चयन
कोलकाता. राज्य में माकपा सचिव मंडली में रिक्त पड़े तीन सदस्यों की सूची में दो नये सदस्यों का चयन मंगलवार को कर लिया गया. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि के मजूमदार और राहुल घोष को सचिव मंडली में बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. जल्द रिक्त […]
कोलकाता. राज्य में माकपा सचिव मंडली में रिक्त पड़े तीन सदस्यों की सूची में दो नये सदस्यों का चयन मंगलवार को कर लिया गया. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि के मजूमदार और राहुल घोष को सचिव मंडली में बतौर सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. जल्द रिक्त पड़े एक पद की भी पूर्ति कर ली जायेगी.
इधर मधुजा सेन राय, वंश गोपाल चौधरी और प्रदीप राय को स्थायी आमंत्रित सदस्य भी बनाया गया है. ध्यान रहे कि माकपा सचिव मंडली में विमान बसु, बुद्धदेव भट्टाचार्य, डॉ सूर्यकांत मिश्र, मोहम्मद सलीम, मदन घोष, श्यामल चक्रवर्ती, मृदुल दे, गौतम देव, दीपक दासगुप्ता, नृपेन चौधरी, श्रीदीप भट्टाचार्य, दीपक सरकार, रॉबिन देव, अमिय पात्र, सुजन चक्रवर्ती, अशोक भट्टाचार्य और मिनती घोष शामिल हैं.