एसएसकेएम अस्पताल का मामला: निदेशक को तबादला आदेश मंजूर नहीं

कोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक प्रदीप कुमार मित्र ने मंगलवार को अपने तबादले का आदेश मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तबादले से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्वीकार करने के बजाये वह स्वेच्छिक अवकाशग्रहण कर लेना चाहेंगे. गौरतलब है कि श्री मित्र का तबादला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:55 AM
कोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक प्रदीप कुमार मित्र ने मंगलवार को अपने तबादले का आदेश मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तबादले से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्वीकार करने के बजाये वह स्वेच्छिक अवकाशग्रहण कर लेना चाहेंगे. गौरतलब है कि श्री मित्र का तबादला सागरदत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल पद पर कर दिया गया है.

उनकी जगह एनआरएस अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू बंद्योपाध्याय को नियुक्त किया गया है. गौरतलब है कि हाल में एसएसकेएम अस्पताल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक व प्रभावशाली नेता की सिफारिश पर कुत्ते की डायलिसिस की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन डॉक्टरों की आपत्ति के बाद इसे रोक दिया गया है.

विभिन्न समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार की खिल्ली उड़ी थी. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मित्र की इसी की कीमत चुकानी पड़ी. उनका तबादला अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पद पर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version