ब्रह्माकुमारियों ने मातेश्वरी सरस्वती को किया याद
फोटो पेज पांच : ब्रह्माकुमारीकोलकाता. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासक युगमाता जगदंबा मातेश्वरी सरस्वती की 50 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को बारानगर शाखा सहित महानगर की सभी शाखाओं में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारियों ने उन्हें याद किया. […]
फोटो पेज पांच : ब्रह्माकुमारीकोलकाता. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासक युगमाता जगदंबा मातेश्वरी सरस्वती की 50 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को बारानगर शाखा सहित महानगर की सभी शाखाओं में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारियों ने उन्हें याद किया. बारानगर शाखा की प्रभारी ब्रह्माकुमारी किरण ने इस अवसर पर आयोजित राजयोग व उनके कर्मों के संबंध में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में नकारात्मकता को हाबी नहीं होने दिया, वरन सब समय सकारात्मक विचार की समर्थक रही. उन्होंने कहा कि राजयोग भी लोगों को संदेश देता है कि वह जीवन के सकारात्मक पक्षों को देखें. जैसा सोचेंगे, वैसा ही बनेंगे. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पिंकी सहित सैंकड़ों ब्रह्माकारियों ने राजयोग में हिस्सा लिया.